कोरोना: शरीर में दिख रहे ये 8 लक्षण तो समझ लें अब आपको है डॉक्टर की मदद की जरूरत
कोरोना वायरस के मामले पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं,लेकिन अब तक इसका कोई इलाज नहीं मिल पाया है, इस वायरस के मरीज की संख्या बढ़ते जा रहे है, जिसका एक मात्र कारण है कि इस बीमारी के लक्षण काफी देरी से नजर आते हैं.,दूसरा, इसके लक्षण आम सर्दी-जुकाम से इतने मिलते-जुलते हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है। लेकिन शरीर में कौन से प्रमुख लक्षण दिखने पर आपको डॉक्टर्स की मदद लेनी चाहिए, आज जानते है।
अब सांस और खांसी की आवाज से ही हो जाएगी कोरोना मरीज की पहचान
1. अमेरिकी शोधकर्ताओं और WHO द्वारा जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद इंसान को सूखी खांसी आनी शुरू हो जाती है।
2. मरीजों में बंद या बहती नाक के भी लक्षण देखे गए हैं, हालांकि जरूरी नहीं है कि नाक बहने की समस्या कोरोना वायरस का ही संकेत हो।
3. मरीज को तेज बुखार चढ़ने लगता है और उसके शरीर का तापमान काफी ज्यादा बढ़ जाता है, अब तक कई हेल्थ एक्सपर्ट कोरोना वायरस में तेज बुखार चढ़ने का दावा कर चुके हैं।
4. कोरोना वायरस की शिकायत होने पर पहले 5 दिनों में इंसान को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है,एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सांस की समस्या फेफड़ों में बलगम फैलने की वजह से होती है।
इम्युनिटी बढ़ाने का एक मात्र राम बाण इलाज है ये जूस, हर रोज करें सेवन
5. मांसपेशियों में दर्द या ठंड लगना भी कोरोना वायरस के लक्षण हो सकते हैं, WHO की रिपोर्ट के अनुसार, 11 फीसदी लोगों में ठंड लगने और 14 फीसदी लोगों को मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण महसूस हुए हैं।
6. लैंसेट जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित सिर्फ 3 फीसदी लोगों को डायरिया की शिकायत थी।
7. अमेरिका के वॉशिंगटन नर्सिंग होम के हालिया रिपोर्ट के मुताबिक लोगों में इसके कोई लक्षण नहीं थे, जबकि कुछ मरीजों में बेचैनी और उठने-बैठने में तकलीफ जैसे असामान्य लक्षण थे।
8. कोरोना वायरस के कुछ मरीजों में छींक आना और गले में खराश होने जैसी समस्या देखी गई है, हालांकि छींक आने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप कोरोना वायरस से ही पीड़ित हों।