बैगन का भरता उत्तर भारत का एक बहुत ही मशहूर व्यंजन है, ये बनाने में बेहद ही सरल और खाने में बहुत ही टेस्टी होते है। अगर आपको जल्दी में कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आप क्या सब्जी बांये तो ऐसे में आप बैगन का भरता बना सकती है। इसे आप पराठे या रोटी के साथ खा सकती है।

सामग्री
बैगन - 2 (500 ग्राम)
तेल - 2 टेबिल स्पून
टमाटर - 2-3 ( बारीक कटे हुये )
मटर — आधा कप ( छिली हुई )यदि आप चाहें तो
हरी मिर्च - 1 या 2 ( बारीक काटी हुई )
अदरक — एक इंच का ट्कड़ा ( बारीक काटा हुआ )
हींग —1- 2 पिंच
जीरा — आधा छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर — एक चौथाई छोटी चम्मच
धनियां पाउडर - एक छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर— एक चौथाई छोटी चम्मच
गरम मसाला — एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
नमक — स्वादानुसार (आधा छोटी चम्मच)
हरा धनियाँ — 2 टेबल स्पून ( बारीक कटा हुया )

विधि
बैगन को धो लीजिये. उसमें 3 - 4 जगह चाकू से छेद करके उसे भूनने रख दें. यदि आपके पास माइक्रोवेव है तो बैगन को माइक्रोवेव में भून लीजिये ( 6-7 मिनिट में भुन जाता है.) भुनने के बाद यह एक दम नरम हो जाता है. आप बैगन को गैस पर भी भून सकते हैं ( गैस पर बैगन रखे और वह 2 मिनिट में गैस की तरफ भुन जायेगा तो दूसरी तरफ घुमा दें, इसी तरह चारों तरफ घुमा कर बैगन को भून लें ). भुने हुये बैगन को एक प्लेट में रखें और ठंडा होने पर छील लीजिये और चाकू से काट लीजिये.


कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करिये. गरम तेल में हींग और जीरा डाल दीजिये, जीरा भुनने के बाद हरी मिर्च, अदरक, हल्दी पाउडर, धनियाँ पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिये थोड़ा सा भूनिये, इस मसाले में टमाटर डाल कर मिला दीजिये, ढककर 2 मिनिट तक धीमी गैस पर पकाइये. ढक्कन खोलिये, टमाटर नरम हो गये हैं, अब टमाटरों को चमचे से चलाते हुये, जब तक भूनें कि मसाले के ऊपर तेल तैरने लगे.

इस मसाले में बैगन और मटर मिला दीजिये, नमक और गरम मसाला भी डाल दीजिये. चमचे की सहायता से 2 - 3 मिनिट तक चलाते हुये पकायें. गैस बन्द कर दीजिये. बैगन का भरता तैयार है.

बैगन के भर्ते को प्याले में निकाल लीजिये, सब्जी के ऊपर हरे धनिये को डाल कर सजाइये. गरमा गरम बैगन का भर्ता, पराठा, चपाती या नान किसी के भी साथ परोसिये और खाइये.

Related News