लेट नाइट तक जगना और सुबह ना चाहते हुए भी ऑफिस या कॉलेज के लिए जल्दी उठना, हमारा ऐसा लाइफस्टाइल डार्क सर्कल्स के पीछे असली वजह होता है,आंखों के नीचे मौजूद ये काले घेरे आपके चेहरे की खूबसूरती खराब करते हैं। इसे खत्म करने के लिए कुछ घरेलु उपाय बता रहे है।

बादाम तेल और शहद
ये मास्क ना सिर्फ आपकी स्किन को हाईड्रेट कर डार्क सर्कल्स दूर करेगा, बल्कि ये आपको झुर्रियों से भी राहत दिलाएगा, इसके लिए 1 छोटे चम्मच बादाम तेल में 1 छोटा चम्मच शहद मिलाकर अंडरआई एरिया पर लगाएं. 5-10 मिनट तक ऐसे ही रखें और फिर धो लें. कुछ दिनों तक ऐसा हर रोज़ करें।

खीरे से बना मास्क
ये डार्क सर्कल्स के साथ पफी आईज़ से भी राहत दिलाएगी. इसके लिए आधे खीरे को अच्छी तरह कद्दूकस कर लें और इसके रस को निकाल लें, इसमें 1 चम्मच गुलाबजल मिलाकर कॉटन की मदद से अंडरआई एरिया पर लगाएं,सूखने पर इसे धो लें, हर रोज़ ऐसा करें और इस परेशानी से जल्द ही राहत पाएं।

Related News