क्यों लड़कियां पैरों में बांधती है काला धागा, जानिए असली वजह
आपने देखा होगा कि इन दिनों हर कोई अपने पैर काला धागा बांधते है लेकिन अपने सोचा है कि आखिर पैर में काला धागा बांधने पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि काला धागा बांधने से बुरी नजर से बच सकते हैं। जैसा की हम देखते हैं की अक्सर किसी भी नजर जादू इन सब चीजों से बचने के लिए काले रंग के वस्त्र का इस्तेमाल किया जाता है।
आपने ज्यादातर लड़कियों को अपने पैरों मे काले रंग का धागा बांधे हुए बहुत देखा होगा अक्सर लड़कियां अपनी सुंदरता को नजर लगने से बचाने के लिए इस काले रंग के धागे को बांधती हैं,ताकि किसी की नजर उन्हे ना लगे।
ऎसी मान्यता है की काले रंग का धागा बांधने से बुरे सपने नही आते, अगर आपको रात में बार-बार बुरे बुरे सपने आते हैं या आप को ऐसा लगता है कि सपने में आपको कोई दौड़ा रहा है, या कोई आपको प्रेत आत्मा परेशान कर रही है,और आपकी नींद उससे टूट जाती है ,तो आप काले रंग का धागा जरूर बांधें।