बीच सड़क पर हुई पुलिस और वकील की बहस, दोनों एक दूसरे को पढ़ाने लगे कानून का पाठ, वायरल हो रहा वीडियो
- bySagar
- 11 Nov, 2024

pc: abplive
वकील और पुलिस वालों के बीच कभी बनती है तो कभी नहीं। दोनों के बीच के कई खट्टे मीठे पल आपने कई बार देखे होंगे। दोनों कई मौकों पर एक दूसरे को कानून का पाठ पढ़ाते दिखाई देते है। लेकिन क्या आपने कभी एक युवा वकील की 8 पुलिस वालों से बहस देखी? इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छोटे वकील साहब यूपी पुलिस के दारोगा साहब को कानून सिखाते नजर आ रहे हैं। चलिए आइए जानते हैं।
वकील के साथ पुलिस ने की बदतमीजी!
वायरल हो रहे वीडियो को गाजियाबाद का बताया जा रहा है। वहां बेहद ही भीड़ है। उसी भीड़ में पुलिस की पूरी फोर्स ड्यूटी के लिए तैनात है। इसी दौरान बाजार की भीड़ में दारोगा जी एक वकील को पकड़ते हैं उनकी बाइक के पीछे बैठते हैं और उनसे बिना कुछ बोले उन्हें वहां ले आते हैं जहां पर बड़े अफसर डेरा जमाए खड़े होते हैं। इस से वकील को गुस्सा आता है और वो अपनी जेब से फोन निकाल कर वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं। वकील साहब पुलिस अफसर पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने गलत व्यवहार किया और ऐसे पकड़ कर लाए जैसे वह कोई अपराधी है या किसी की कोई चेन छीन भाग रहे हों। इसके बाद वकील साहब सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन से लेकर मानहानि तक पर आ पहुंचे।
वकील साहब ने आगे क्या कहा
वकील साहब ने फिर उन्हें दरोगा साहब कहा। जिस पर पुलिस वाले ने जवाब दिया कि मैं SHO हूं मुझे दारोगा न कहें। इसके बाद वकील कहता है कि मेरी गलती बताओ, तुम मुझे वहां पर ही पूछताछ कर के छोड़ सकते थे। मुझे तुम यहां मुझे लाने का मतलब समझाओ। तुम लोगों ने मेरी इंसल्ट की है। इसके बाद पुलिस वाले कहते हैं कि आप अकेले सब पर इतने हावी क्यों हो रहे हो, हमने तो आपकी बाइक के पीछे दारोगा बैठाकर आपका मान ही बढ़ाया है।
Kalesh b/w a Young Lawyer and Police on the Middle of The Road over Challan, Ghaziabad Up
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 9, 2024
pic.twitter.com/P1x8QpnnMn
यूजर्स ने कहा सरकारी गुंडे हैं ये
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पर लाखों व्यूज है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा...सही सबक सिखाया इन सरकारी गुंडों को। एक और यूजर ने लिखा...ये पुलिस वाले ऐसे ही होते हैं, झुंड बनाकर खड़े हो जाते हैं और फिर गुंडागर्दी करते हैं।