फटे कपड़े पहन बैंक में पैसे जमा करवाने पहुंचा भिखारी, जैसे ही झोले से निकाला पैसे, देख सब रह गए हैरान
- bySagar
- 02 Nov, 2024

pc: news18
ये कहावत आपने सुनी होगी कि कभी किसी बुक को उसके कवर के आधार पर नहीं जांचना चाहिए। बहुत बार हम किसी को देख कर ये कहते हैं कि ये हमसे कम होगा या उसे हम कम आंकते हैं। इस बात का सबूत आपको एक वायरल वीडियो देखकर मिल जाएगा, जिसमें एक ‘भिखारी’ बैंक में पैसे जमा करने आता है।
वो फटे-पुराने कपड़े पहना रहता है, इसी वजह से लोग उसकी इंसल्ट करते हैं। लेकिन जब वो झोले में से पैसे निकालता है, उसे देखकर सभी हैरान रह जाते हैं।
इंस्टाग्राम यूजर @gautam_star16 ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट जिसमे एक भिखारी ढेर सारा पैसा लेकर बैंक में उसे जमा करवाने पहुँचता है। जी हां, वीडियो में दिख रहा व्यक्ति असल में भिखारी नहीं है, बल्कि एक कंटेंट क्रिएटर है जो लोगों के रिएक्शन के लिए वहां ऐसे भेस में आया है।
शख्स के कपड़े फटे हैं, वो गरीब दिख रहा है और उसके हाथ में एक झोला है। उसकी हालत देख लोग उसकी इंसल्ट करते हैं, उसे खुद से दूर भगाते हैं और दुत्कारने लगते हैं.