Instagram Reels में Enhanced Tags का इस्तेमाल कैसे करें और क्रिएटर्स को दें सही क्रेडिट

Instagram लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स जोड़ रहा है ताकि क्रिएटर्स को बेहतर पहचान और सपोर्ट मिल सके। ऐसा ही एक फीचर है Enhanced Tags, जिसे पहले Feed पोस्ट के लिए लॉन्च किया गया था और अब यह Reels के लिए भी उपलब्ध है।

आज के समय में Reels पर कोलैबोरेशन बहुत आम हो गया है। किसी एक वीडियो में डांसर, वीडियो एडिटर, मेकअप आर्टिस्ट और कैमरा पर्सन जैसे कई लोग योगदान देते हैं। लेकिन अक्सर दर्शकों को यह पता नहीं चल पाता कि किसने क्या काम किया है। Enhanced Tags इसी समस्या का समाधान करता है।

क्या हैं Instagram के Enhanced Tags?

Enhanced Tags एक ऐसा फीचर है जो टैग किए गए क्रिएटर के नाम के साथ उसकी प्रोफेशनल कैटेगरी भी दिखाता है। जैसे – “Photographer”, “Video Editor”, “Makeup Artist” आदि।

इससे दर्शकों को यह समझने में आसानी होती है कि किसी पोस्ट या Reel में किसने क्या भूमिका निभाई है। साथ ही, इससे क्रिएटर्स की प्रोफेशनल पहचान मजबूत होती है और उन्हें नए फॉलोअर्स व मौके मिलने की संभावना बढ़ती है।

पहले यह फीचर सिर्फ फोटो पोस्ट के लिए था, लेकिन अब Instagram ने इसे Reels के लिए भी शुरू कर दिया है।

क्रिएटर्स के लिए क्यों जरूरी है यह फीचर?

अक्सर कोलैबोरेशन वाले कंटेंट में सिर्फ मुख्य अकाउंट को पहचान मिलती है। बाकी लोगों का योगदान पीछे रह जाता है।

Enhanced Tags की मदद से हर सहयोगी की भूमिका साफ दिखाई देती है। इससे:

  • क्रिएटर्स को सही पहचान मिलती है
  • प्रोफेशनल प्रोफाइल मजबूत होती है
  • नए काम और कोलैबोरेशन के मौके बनते हैं

ब्रांड्स के लिए भी यह फीचर भरोसा बढ़ाता है क्योंकि दर्शक पूरे क्रिएटिव प्रोसेस को समझ पाते हैं।

Reels में Enhanced Tags कैसे इस्तेमाल करें: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Enhanced Tags का इस्तेमाल करना काफी आसान है। नीचे पूरा तरीका बताया गया है:

  1. अपने फोन में Instagram ऐप खोलें।
  2. ऊपर दाईं तरफ ‘+’ आइकन पर टैप करें।
  3. नया Reel बनाने के लिए वीडियो चुनें और ‘Next’ पर टैप करें।
  4. एडिटिंग करने के बाद फिर से ‘Next’ पर टैप करें।
  5. कैप्शन लिखें और ‘Tag People’ पर टैप करें।
  6. ‘Add Tag’ चुनें और क्रिएटर का नाम सर्च करें।
  7. ‘Show Profile Category’ विकल्प को ऑन करें।
  8. ‘Done’ पर टैप करें, बाकी डिटेल जोड़ें और ‘Share’ करें।

अब पोस्ट होने के बाद टैग किए गए क्रिएटर के नाम के साथ उसकी कैटेगरी भी दिखाई देगी।

Instagram के अन्य नए फीचर्स

Enhanced Tags के अलावा Instagram ने दो नए फीड फीचर्स भी लॉन्च किए हैं — Following और Favorites

  • Following टैब में आपको आपके फॉलो किए गए अकाउंट्स की पोस्ट समय के क्रम में दिखेंगी।
  • Favorites में आप 50 तक अपने पसंदीदा अकाउंट जोड़ सकते हैं। इन अकाउंट्स की पोस्ट आपके फीड में ऊपर दिखाई देंगी और उन पर स्टार आइकन होगा।

यूजर्स कभी भी अपनी Favorites लिस्ट बदल सकते हैं और किसी को इसकी नोटिफिकेशन नहीं मिलती।

क्रिएटर इकोसिस्टम की ओर एक अहम कदम

Enhanced Tags के जरिए Instagram क्रिएटर्स को बेहतर पहचान देने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है। जैसे-जैसे Reels की लोकप्रियता बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस तरह के फीचर्स प्रोफेशनल क्रिएटर्स के लिए बेहद जरूरी होते जा रहे हैं।

जो क्रिएटर्स अपनी स्किल्स को दिखाना चाहते हैं, उनके लिए Enhanced Tags एक आसान लेकिन असरदार टूल साबित हो सकता है।