Jokes: पति दारू पीकर रात को घर देरी से पहुंचा, तो पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी….! पति बोला- कितना काम करेगी तू, ला ये झाड़ू मेरे को दे, रात के दो बजे हैं, सोना नहीं है क्या..? पढ़ें आगे
- byVarsha
- 18 Apr, 2025

Joke 1:
पति दारू पीकर रात को घर देरी से पहुंचा,
तो पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी….!
पति बोला- कितना काम करेगी तू,
ला ये झाड़ू मेरे को दे, रात के दो बजे हैं, सोना नहीं है क्या..?
कुछ तो अपना ख्याल कर पगली…
यह सुनते ही पत्नी की आंखों में आंसू आ गए..!!
Joke 2:
लड़की एटीएम के पास पप्पू से कहती है…
भईया मुझे अपना बैलेंस चेक करना है, आप मेरी मदद कर दीजिए..!
पप्पू ने लड़की को एक जोर की लात मारी… लड़की गिर गई..!
पप्पू (लड़की से)- आपका बैलेंस तो बहुत खराब है..!
फिर लड़की ने पप्पू को जमकर कूटा..!!

Joke 3:
पति और पत्नी का झगड़ा हो गया और बात
तलाक तक आ गयी.
जज- तुम अपने पति से क्यों तलाक लेना चाहती हो?
पत्नी- मुझे इसके साथ नहीं रहना
जज- पर तुम्हारा पति तो कबड्डी चैंपियन है.
पत्नी: यही तो दिक्कत है, कुछ करता ही नहीं बस
छूकर ही भाग जाता है.
Joke 4:
दो समधी आपस मे बैठ के दारु पी रहे थे…
पहला- तेरा पैग बना दूं..?
दूसरा- बना दे, आज तो पैग मारके ही सोऊँगा..!
पहला- पानी कितना डालूं..?
दूसरा- बिल्कुल भी नहीं…
हम बेटी के यहाँ का पानी नहीं पीते..!

Joke 5:
एक सज्जन आदमी ने एक सात साल की लड़की से पूछा-
तुम्हारे बाल वाकई बहुत सुन्दर हैं.!
ये तुम्हे किससे मिले हैं, मम्मी या पापा से..?
लड़की ने बड़े सरल लहजे में उत्तर दिया-
जहां तक मेरा खयाल है….
मुझे ये बाल मेरे पापा से मिले हैं.!
क्योंकि उनके सिर के सारे बाल गायब हैं.!!