PMAY- PM आवास योजना के लिए करना है आवेदन, जानिए इसकी पात्रता चेक करने का तरीका

दोस्तो भारतीय सरकार अपने देश के आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाती है, जिनका उद्देश्य इन लोगो की मदद करना हैं और जीवनशैली सुधार करना है, ऐसी ही एक योजना हैं PM आवास योजना (PMAY), जो बेघर लोगो को घर बनाने के लिए मदद करती हैं, इस स्कीम के तहत, दो इंस्टॉलमेंट में फाइनेंशियल मदद दी जाती है, जिससे बेनिफिशियरी को अपना घर बनाने में मदद मिलती है, आइए जानते है आप कैसे PM आवास योजना (PMAY) की पात्रता चेक कर सकते हैं- 

1. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

PM आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाएं।

2. सिटीजन असेसमेंट खोलें

मेन मेन्यू में, सिटीजन असेसमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. ट्रैक योर असेसमेंट स्टेटस चुनें

ड्रॉपडाउन मेन्यू से, ट्रैक योर असेसमेंट स्टेटस चुनें।

4. अपनी डिटेल्स डालें

एक नया पेज दिखेगा जहाँ आप ये डालकर अपना हाउसिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं:

आपका नाम

पिता का नाम

मोबाइल नंबर

असेसमेंट ID

5. नाम और मोबाइल नंबर से स्टेटस चेक करें

अगर आप पहला ऑप्शन, PM Awas Status by Name & Mobile Number चुनते हैं, तो एक नया पेज खुलेगा जहाँ आप बिना असेसमेंट ID के अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।