टोयोटा फॉर्चूनर से लेकर Mercedes-Benz G400D तक, इन लग्जरी गाड़ियों में सफर करता है Ambani परिवार का Dog ' हैप्पी अंबानी'
- bySagar
- 07 Nov, 2024

pc: keralakaumudi
अंबानी परिवार के सबसे छोटे सदस्य अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी बेहद ही चर्चा में रही थी और इस शादी में पांच हजार करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इस शादी ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था।
अंबानी परिवार के अलावा जिस सदस्य पर सबका ध्यान रहा वो था अंबानी परिवार का कुत्ता 'हैप्पी अंबानी'। शादी में डिजाइनर कपड़ों में इस गोल्डन रिट्रीवर की तस्वीरें वायरल हुई थीं।
यह पालतू कुत्ता भी अंबानी परिवार की तरह ही आलीशान जिंदगी जी रहा है। आनंद अंबानी का पालतू कुत्ता 'हैप्पी' तीन करोड़ की कीमत वाली मर्सिडीज-बेंज G400D मॉडल कार में सफर करता है। इस डीजल एसयूवी की तस्वीरें हाल ही में चर्चा में रहीं।
बेंज से पहले हैप्पी 50 लाख की टोयोटा फॉर्च्यूनर और 1.5 करोड़ की टोयोटा वेलफेयर में सफर करता था। मर्सिडीज-बेंज G400D की एक्स-शोरूम कीमत करीब 2.55 करोड़ रुपये है। G350D की जगह लेने वाली G400D को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस एसयूवी में 3.0-लीटर OM656, इन-लाइन 6-सिलिंडर डीजल इंजन लगा है। 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस यह इंजन 330 PS और 700 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है।