Whatsapp Tips- व्हाट्सएप के इस सिक्योरिटी फीचर की मदद लें, कभी नहीं होगा अकाउंट हैक

दोस्तो जैसा कि हमने आपको अपने इससे पूर्व लेख के माध्यम से आपको बताया था कि व्हाट्सएप आज के आधुनिक युग में इंस्टेंट मैसेजिंग का सबसे बड़ा ऐप है, जिसके पूरी दुनिया में 3 बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं, लेकिन जैसे-जैसे इसका इस्तेमाल बढ़ा है, साइबर ठगों के हमले भी बढ़ गए हैं। ये ठग अक्सर फर्जी फाइल्स, लिंक और अटैचमेंट के जरिए यूजर्स को निशाना बनाते हैं, लेकिन आपको डरने की जरूरत नहीं हैं आप व्हाट्सएप में एक हिडन सिक्योरिटी फीचर है, जो इन खतरों से बचाव कर सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में- 

WhatsApp का हिडन सिक्योरिटी फीचर क्या है

WhatsApp ने अपनी Privacy सेटिंग्स में एक खास ऑप्शन रोल आउट किया है।

यह फीचर सस्पीशियस फाइल्स, लिंक और अटैचमेंट को ऑटोमैटिक ब्लॉक कर देता है।

इसे ऑन करने के बाद आपका अकाउंट हैक होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।

इस फीचर को कैसे ऑन करें: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

WhatsApp खोलें।

Settings में जाएं।

Privacy पर क्लिक करें।

नीचे स्क्रॉल करके Advanced ऑप्शन खोलें।

Strict Account Setting चुनें।

Next पर क्लिक करें और इसे ON कर दें।

इस फीचर को ऑन करने के फायदे

हैकर या अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई मैलिशियस फाइल, लिंक या अटैचमेंट ऑटो ब्लॉक हो जाएगी।

आपके फोन में कोई खतरनाक फाइल डाउनलोड नहीं होगी।

अकाउंट हैक होने का जोखिम काफी कम हो जाएगा।