Pancard Update- आपका पैन कार्ड बंद हैं या चालू, ऐसे करे चेक

दोस्तो भारतीयों के लिए पैनकार्ड, आधारकार्ड, राशनकार्ड आदि बहुत ही जरूरी दस्तावेज है, जो विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी कार्यों के लिए उपयोग किए जाते हैं, ऐसे में हम बात करें पैनकार्ड की तो यह बैंक से संबंधित कार्यो के लिए काम आते हैं, जैसे बैंक में खाता खोलना, लेन देन और अन्य कार्य। इतने जरूरी दस्तावेज होने के कारण हमें पता होना चाहिए कि यह चालू हैं या नहीं। अब आपके मन में सवाल उठ रहे होगें इसका कैसे करें पता, तो चिंता ना करें इसका बहुत ही आसान प्रोसेस हैं, इसके अलावा पैन कार्ड, आधार कार्ड से क्यों लिंक होना चाहिए इसका महत्व भी हम इसे लेख के माध्यम से जानेंगें- 

2026 से, जो पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं हैं, उनका इस्तेमाल फाइनेंशियल और टैक्स से जुड़े कामों के लिए मुश्किल या नामुमकिन हो सकता है। 

आधार और पैन को लिंक करना क्यों ज़रूरी है

बैंक अकाउंट खोलने में दिक्कत

बड़े फाइनेंशियल ट्रांज़ैक्शन पूरे करने में दिक्कत

अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते समय दिक्कतें

अगर पैन कार्ड लिंक नहीं है तो वह इनएक्टिव हो जाता है

आप बैंक अकाउंट नहीं खोल पाएंगे

आपको फाइनेंशियल ट्रांज़ैक्शन करने से रोका जा सकता है

ITR फाइल करना मुमकिन नहीं होगा

सरकार ने टैक्स चोरी कम करने और नकली पैन कार्ड खत्म करने के लिए यह नियम लागू किया है।

अपना पैन एक्टिव है या नहीं, यह कैसे चेक करें

अपने पैन का स्टेटस वेरिफाई करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

ऑफिशियल इनकम टैक्स वेबसाइट पर जाएं: incometax.gov.in

“क्विक लिंक्स” सेक्शन में जाएं

“वेरिफाई पैन स्टेटस” पर क्लिक करें

ज़रूरी डिटेल्स डालें और आगे बढ़ें

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा

OTP डालें और वेरिफाई करें

अगर आपका पैन एक्टिव है, तो स्क्रीन पर यह मैसेज दिखेगा:

“PAN एक्टिव है और डिटेल्स PAN के अनुसार हैं।”